दीपक बैज ने मुख्यमंत्री के साथ किया नामांकन दाखिल
जगदलपुर, 25 मार्च (आरएनएस)। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने अपना नामांकन फार्म सोमवार को भर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रत्याशी दीपक बैज और कवासी लखमा ने फार्म को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अय्याज फकीर भाई तंबोली को सौंपा। दीपक बैज के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री कवासी लखमा सहित बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसी विधायक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर लोकसभा में नामांकन दाखिले में शामिल होने से पहले कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा में सीट जिताने के लिए तैयार होने को कहा। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में भी उन्होंने बैदूराम कश्यप द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी की निर्वाचन आयोग में शिकायत को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले ही मुन्नीबाई प्रकरण की जांच चल रही है और आगे मुन्ना भाई को भी निपटा देंगे।