अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन 30 को

भिलाई ,26 मार्च (आरएनएस)। आदर्श एकता मंच सड़क एस.पी.ए. सेक्टर-5 की ओर से होली मिलन समारोह स्वरुप अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन 30 मार्च शनिवार को संध्या 6.30 बजे से 9.30 तक आदर्श उद्यान सड़क एसपीए सेक्टर-5 में आयोजित है। गोष्ठी में डॉ.सुरेन्द्र दुबे (दुर्ग), शायरा व छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री डॉ.नैनी तिवारी (बिलासपुर), हास्य व्यंग्यकार काशीपुरी कुंदन (राजिम) की विशेष प्रस्तुति रहेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »