देश में अर्थव्यवस्था में नकदी की स्थिति संतोषजनक
नई दिल्ली ,25 मार्च (आरएनएस)। वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में नकदी की स्थिति संतोषजनक है और रुपया-डॉलर अदला-बदली व्यवस्था के जरिये 35,000 करोड़ रुपये से इसे और मजबूती मिलेगी।
आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नकदी की स्थिति अब संतोषजनक है। केंद्रीय बैंक की रुपया-डालर अदला-बदली व्यवस्थाके बारे में पूछे जाने पर गर्ग ने कहा कि यह (आरबीआई द्वारा) मजबूत पहल है। आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार अर्थव्यवस्था में नकदी की स्थिति संतोषजनक है और केंद्रीय बैंक निरंतर स्थिति पर नजर रखे हुए है। अधिकारी ने कहा कि इस समय मुझे नहीं लगता कि बाजार में नकदी के संदर्भ में कोई मुद्दा है।अगर किसी व्यक्ति को वित्त सुविधा नहीं मिल रही तो इसका कारण उसके बही-खाते की समस्या हो सकती है। आरबीआई ने मार्च में रुपया-डालर अदला-बदली नीलामी की घोषणा की। इसके तहत मंगलवार को 35,000 करोड़ रुपये की नकदी डाली जाएगी। तीन साल की अवधि के लिये पांच अरब डालर की नीलामी मंगलवार को की जाएगी।
बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगे रिजर्व बैंक के गवर्नर
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि वह भुगतान बैंकों की दिक्कतों एवं उनकी समस्याओं को समझने के लिये इस सप्ताह उनके प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। अभी तक सात भुगतान बैंक परिचालन शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश में फिनटेक को बढ़ावा देने के मद्देनजर रिजर्व बैंक की निगरानी में छोटी कंपनियों को नवोन्मेष (रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स) की सुविधा देने को लेकर अगले दो महीने में दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे। सैंडबॉक्स तरीका एक ऐसा माध्यम है जो किसी नयी प्रौद्योगिकी या प्रणाली को अमल में लाने से पहले प्रयोग करने और सीखने की सहूलियत देता है।
००