उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस में होगा दिलचस्प मुकाबला
नई दिल्ली ,24 मार्च (आरएनएस)। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिये जाने के बाद प्रदेश में चुनावी परिदृश्य साफ हो गया है।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने प्रदेश की सभी सीटों टिहरी से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पौड़ी से वर्तमान भाजपा सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी, नैनीताल से कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, अल्मोड़ा से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और हरिद्वार से पूर्व विधायक अंबरीश कुमार को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा कर दी। रावत और टम्टा के अलावा कांग्रेस के अन्य तीन प्रत्याशी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल प्रदेश की पांचों सीटों पर काबिज भाजपा पहले ही अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। प्रदेश की तीन सीटों पर जहां भाजपा ने अपने वर्तमान सांसदों पर ही भरोसा जताया वहीं दो सीटों पर अपने बुजुर्ग सांसदों- भुवन चंद्र खंडूरी और भगत सिंह कोशियारी द्वारा चुनाव लडऩे की अनिच्छा जाहिर करने के बाद उनके स्थान पर युवाओं को मौका दिया है। भाजपा ने हरिद्वार, अल्मोड़ा और टिहरी सीट पर वर्तमान सांसदों क्रमश: रमेश पोखरियाल निशंक, अजय टम्टा और माला राज्यलक्ष्मी शाह को फिर चुनावी समर में उतारा है, जबकि नैनीताल से कोशियारी की जगह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट को और पौड़ी से खंडूरी के स्थान पर उनके करीबी तीरथ सिंह रावत को टिकट दिया गया है। चुनाव के लिये नामांकन भरने का कल अंतिम दिन है लेकिन भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा किए जाने के बाद प्रदेश में यह साफ हो गया है कि सभी पांचों सीटों पर मुख्य मुकाबला इन दोनों राजनीतिक दलों के बीच ही होगा। इस बार पौड़ी सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा जहां पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के शिष्य तीरथ सिंह रावत और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी आमनेकृसामने हैं। दिलचस्प यह है कि विरोधी दलों में होने के बावजूद तीरथ सिंह और मनीष दोनों ही खंडूरी के राजनीतिक वारिस होने का खम ठोंक रहे हैं।
००