कैराना से मृगांका का टिकट काटकर भाजपा ने खेला नया दांव

नई दिल्ली ,23 मार्च (आरएनएस)। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। गौरतलब कि लिस्ट में उत्तर प्रदेश की कैराना, बुंलदशहर और नगीना सीट शामिल हैं। कैराना से भाजपा ने प्रदीप चौधरी, बुंलदशहर से भोला सिंह को तो नगीना से डॉ. यशवंत को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसके अलावा शनिवार को जारी सूची में तेलंगाना के 6, केरल से एक और पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि बीजेपी ने कैराना से स्वर्गीय हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का टिकट काटते हुए प्रदीप चौधरी को टिकट दिया है। हुकुम सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद यहां से बीजेपी ने उपचुनाव में मृगांका सिंह को उतारा था और वो आरएलडी की तबस्सुम हसन चौधरी से हार गई थीं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »