सन्दिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

बिलासपुर, 15 मार्च (आरएनएस)। शुक्रवार तड़के पन्ना कॉलोनी में युवक की खून से लाश मिली, रिंग रोड क्रमांक 2 के पन्ना कॉलोनी में औंधी पड़ी लाश लोगो ने देखी, और इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला, लाश मिनोचा कॉलोनी में रहने वाले 25 वर्षीय शुभम केशरवानी की है। शुभम बीती रात अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था और रात को घर नहीं लौटा। उसकी हत्या क्यों और किसने की है पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है। शुभम पर धारदार हथियारों से हमला किया गया है और शुरुआती संदेह उसके दोस्तों पर ही जताया जा रहा है। शक है, कि आपसी रंजिश या किसी विवाद के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। दोस्तों पर संदेह की वजह यह भी है कि साथ में होने के बावजूद किसी दोस्त ने इसकी सूचना शुभम के परिजनों को क्यों नहीं दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शाम तक किसी नतीजे तक पहुंचने की बात कह रही है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
घटना सीसीटीवी में कैद है, लेकिन जिस जगह में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, घटना वहां से काफी दूर हुई जिसकी वजह से आरोपियों की पहचान नही पाई है, हालांकि सीसीटीवी में जिस कार से मृतक उतरा उसके पास ही एक दूसरी कार रुकी, जिसके बाद उनके साथ आपस मे बहस होने जैसा दिखाई दे रहा है, लेकिन रात होने के कारण तस्वीरें धुंधली है, इधर पुलिस जल्द इस धुंध को छांटकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »