March 10, 2019
रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख की ठगी
रायपुर, 10 मार्च (आरएनएस)। रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक को झांसा देकर लाखों रुपये ठगी किये जाने की रिपोर्ट मौदहापारा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव निवासी पंथराम रजक 26 वर्ष पिता बिसरुराम रजक ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 7 दिसंबर से 29 दिसंबर 2018 के मध्य प्रार्थी को बिलासपुर निवासी नरेन्द्र देवागंन ने रायपुर स्थित कृष्णा काम्पलेक्स में बुलाकर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा में लेकर 3 लाख रुपये लिया व बहुत दिनों तक नौकरी लगवाने के नाम पर बहाने बाजी कर ठगी किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।