रेलवे की भर्तियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दिए जाने की मांग

रायपुर, 10 जनवरी (आरएनएस)। रेलवे बोर्ड के चेयनमेन अश्वनी लोहाणी ने जहां अपने दौरे में सभी वर्गों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया तो वहीं बातचीत में कुछ संगठनों ने श्री लोहाणी से रेलवे की भर्ती में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता दिए जाने की मांग की। इस पर श्री लोहाणी ने चतुर्थ श्रेणी के पदों पर प्राथमिकता दिए जाने का आश्वासन दिया है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड चेयनमेन अश्वनी लोहाणी ने अपने दौरे में रेलवे के सभी वर्गों के कर्मचारियों, अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें वर्तमान में मिल रही सुविधा की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्री सुविधाओं का भी प्रत्यक्ष जायजा लिया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से जहां कई बैठकें कर रेलवे द्वारा प्रदत्ता सुविधाओं की जानकारी लेकर एक तरह से कामकाजों की समीक्षा की तो वहीं छोटे कर्मचारियों से भी मेलमुलाकात कर उनकी स्थिति का आंकलन किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »