शासन और डॉक्टर का एक ही उद्देश्य है, जनता की सेवा : भूपेश बघेल
रायपुर, 01 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गुरुवार को साइंसकॉलेज ऑडिटोरियम में एसोसिएशन ऑफ ओरलएंडमेक्सिलोफेशियल सर्जनस ऑफ इंडिया (AOMSI) के 23वीं कॉन्फ्रेंस में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। वहां उपस्थित युवा सर्जनस का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा की आप लोगो की मेहनत ही है आज उम्र का असर चेहरे पर दिखना बंद हो गया है। साथ ही उन्होंने डेंटलसर्जन को राज्य सरकार द्वारा हर तरह की मदद करने का भरोसा भी दिया। पं. दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम में आयोजित इस तीन दिवसीय इस कांफ्रेंस में देश के डेंटलसर्जन ने 300 पेपर जमा किये हैं।
कार्यक्रम की शुरुवात मुख्यमंत्री श्री बघेल को कॉन्फ्रेंस चेयरमैन डॉ सुनील व्यास द्वारा मोमेंटो देकर की गयी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ बनने के बाद ओरल सर्जनों की संख्या बढ़ गई है। ओरल सर्जरी में नयी तकनीक आज की जरूरत है। ओरल सर्जरी से न सिर्फ ओरल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जा सकता है, बल्कि दुर्घटना या अन्य ऐसे कारणों से यदि चेहरे पर कोई विकृति आ जाए तो इसका इलाज भी सम्भव है। कॉन्फ्रेंस की उपयोगिता के संबंध में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा की इतने सर्जन आज यहाँ एक जगह इकठा हैं, जो आपस में नयी-नयी जानकारियां बाटेंगें। नयी तकनीक को जानेंगे, इसका फायदा देश भर के मरीजों को मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा की चिकित्सा के क्षेत्र में आज कई चुनौतियां हैं जिसमें सुलभ चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराना प्रमुख हैं। ओरल सर्जरी में विशेषज्ञता की असीम सम्भावनाएं हैं। इस छत्तीसगढ़ सरकार यूनिवर्सल हेल्थकेयर और अन्य चिकित्सीय सुविधाएं सुलभ करने हेतु प्रयासरत है। श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा की आजकल नयी नयी बीमारियां फैल रही हैं। इसलिए चिकित्सकों को भी इलाज के नए नए तरीके ढूंढने पड़ रहे हैं। इस हेतु ऐसे सेमिनार और कांफ्रेंस बहुत परिणामदायक होते हैं।
कार्यक्रममेंAOMSIकेराष्ट्रीयअध्यक्षश्रीकृष्णमूर्तिबोनान्थायानेकहाकीयहाँउपस्थितयुवाडॉक्टर्सभविष्यकेसर्जनहैं।हमयहाँआपकोवोआईनादिखानाचाहतेहैं, जिसमेंआपदेखसकेकीआगेचलकरआपक्याबनसकतेहैंऔरसमाजमेंक्यायोगदानदेसकतेहैं।कार्यक्रममेंAOMSIद्वाराबनाईगयीसड़कदुर्घटनाजागरूकताफिल्मकाप्रदर्शनभीकियागया।इसअवसरपरविधायकश्रीकुलदीपजुनेजाऔरश्रीविकासउपाध्याय, स्वास्थ्यसचिवश्रीमतीनिहारिकाबारिकसिंह, एम्सकेडायरेक्टरडॉ. नितिनएम. नागारकर, रीजनलकैंसरसेंटरकेडायरेक्टरडॉ. विवेकचैधरीसहितबड़ीसंख्यामेंयुवाचिकित्सकउपस्थितथे।