February 27, 2019
कांग्रेस ने टाली कार्यसमिति की बैठक
नई दिल्ली ,27 फरवरी (आरएनएस)। पुलवामा आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायु सेना की ओर से मंगलवार तड़के हुए एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्तान के हवाई घुसपैठ के बाद उपजे तनाव के बीच कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक टाल दी गई है। कांग्रेस कार्यसमिति(सीडब्ल्यूसी) की यह बैठक बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाली थी। इससे पहले भी एक बार यह बैठक टाल दी गई थी। अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए पहले 26 फरवरी की तारीख तय थी। इसके बाद 27 फरवरी को न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर आगे बढ़ा दिया गया था और 28 फरवरी को बैठक की तिथि तय की गई थी। अब, यह बैठक एक बार फिर स्थगित कर दी गई है।
००