राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित करेंगे मोदी

नई दिल्ली ,25 फरवरी(आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यहां विजेताओं को विज्ञान भवन में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव पुरस्कार प्रदान करेंगे। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव की शुरुआत की थी जिससे 18 से 25 वर्ष की उम्र के युवाओं को सार्वजनिक मुद्दों के साथ जुडऩे और आम आदमी के विचार समझने के लिये प्रेरित किया जाये।
मंत्रालय के बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने तीन दिसंबर 2017 को ‘मन की बातÓ में युवाओं के लिये देश के प्रत्येक जिले में युवा संसद आयोजित करने की बात साझा की थी। उन्होंने 12 जनवरी 2018 को 22वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए फिर इस विचार को दोहराया था। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 का आयोजन संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा खेल मंत्रालय के अंतर्गत किया जायेगा। अठारह से 25 वर्ष के युवाओं को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के युवा संसदों में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया गया है। खेल मंत्री राठौड़ यहां डा. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय सेंटर में मंगलवार को राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का राष्ट्रीय स्तर के फाइनल का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय युवा संसद के तीन सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा क्रमशरू दो लाख, डेढ़ लाख और एक लाख रूपये के पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र से नवाजा जायेगा। बाकी 53 वक्ताओं को भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »