February 20, 2019
रेत से भरा डंपर ऑडी कार पर पलटा, परिवार के 3 सदस्यों की मौत
नई दिल्ली,20 फरवरी (आरएनएस)। दिल्ली के रोहिणी में एक भयानक हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहा डंपर अचानक ऑडी कार पर पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार परिवार अपनी ऑडी कार से घर लौट रहा था, तभी अचानक तेजी से आता रेत से भरा डंपर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। हादसे के तुरंत बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिस कारण पति-पत्नी और मां की उसके नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कपल का चार साल का बच्चा घायल हो गया है। बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानिय लोगों की मदद से डंपर के नीचे दबे परिवार को बाहर निकाला। क्रेन की सहायता से डंपर को उठाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।