January 21, 2018
रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता : विजेता को मिलेगा 51 हजार का इनाम
धमतरी, 07 जनवरी (आरएनएस)। 26 जनवरी से मित्र मंच धमतरी द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन शहर के सभी 40 वार्डों के लिये किया जा रहा है। स्पर्धा में विजेता को 51000 रुपये और उपविजेता को 31000 रुपये प्रदान किया जायेगा। स्पर्धा का पोस्टर रविवार को मिशन ग्राउंड में प्रेस क्लब के आयोजन के दरम्यान लांच किया गया। कलेक्टर सी आर प्रसन्ना, महापौर अर्चना चौबे सभापति राजेन्द्र शर्मा, दीपक लखोटिया, अनुराग मसीह, सुधीर गुप्ता, महेंद्र पंडित, रामू रोहरा, राकेश दीवान, मित्र मंच के रानू डागा, आकाश गोलछा, नीलेश लुनिया समेत अनेक लोगों ने पोस्टर लांच किया।