प्रधानमंत्री ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का दौरा किया

नईदिल्ली,19 फरवरी (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने वाराणसी घाटों के भित्तिचित्रों के साथ पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का अनावरण किया। मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल और भाभा कैंसर अस्पताल, लहर तारा का उद्घाटन किया। ये अस्पताल उत्तर प्रदेश और आस-पास के राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करायेंगे।
प्रधानमंत्री ने उच्च प्रौद्योगिकी से युक्त पहले न्यू भाभाट्रोन को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने डे केयर यूनिट और ओपीडी का दौरा किया और मरीजों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने पीएमकेवाई-आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत की।(साभार-पीआईबी)
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »