February 15, 2019
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा स्थगित
रायपुर, 15 फरवरी (आरएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा टल गया है। वो आज 15 फरवरी को एक दिन के प्रवास पर रायपुर आ रहे थे, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले की वजह से अमित शाह का दौरा टल गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने इसकी पुष्टि की है। लोकसभा चुनाव को लेकर शाह का ये दौरा हो रहा है। शाह इस दौरान शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने वाले थे। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि वे रायपुर समेत दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद के शक्ति केंद्रों और उसके उपर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले थे, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले की वजह से पूरा देश शोक में है, इसलिए अमित शाह का ये दौरा स्थगित किया गया है। अमित शाह अब बाद में प्रस्तवित होगा।