16 फरवरी से चार दिवसीय विदेश दौरे पर होंगी सुषमा

नई दिल्ली ,14 फरवरी (आरएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की चार दिवसीय यात्रा पर 16 फरवरी को रवाना हो रही हैं जहां वह इन देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों एवं आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 16 से 19 फरवरी तक बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की यात्रा पर रहेंगी। सुषमा स्वराज अपनी यात्रा के प्रथम चरण में 16 से 17 फरवरी तक बुल्गारिया जायेंगी। यह भारत के विदेश मंत्री की पहली बुल्गारिया यात्रा होगी। अपनी यात्रा के दौरान सुषमा बुल्गारिया के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री के साथ बैठक करेंगी। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों एवं आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान बुल्गारिया में सोफिया स्थित साउथ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। इस प्रतिमा का अनावरण पिछले वर्ष भारत के राष्ट्रपति ने किया था। वे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी चर्चा करेंगी। सुषमा स्वराज अपनी यात्रा के दूसरे चरण में 17 से 18 फरवरी तक मोरक्को में रहेंगी। इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच सम्पर्क को प्रगाढ़ बनाना है। इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर गहराई से चर्चा करने का मौका मिलेगा। अपनी मोरक्को यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अपने मोरक्को के समकक्ष नासीर बोउरिता से वार्ता करेंगी। उनका मोरक्को के शाह एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। सुषमा स्वराज की मोरक्को यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आतंकवाद से निपटने, आवास एवं युवा मामलों जैसे क्षेत्रों में सहयोग के लिये सहमति पत्र रूएमओयूरू होने की उम्मीद है। विदेश मंत्री अपनी यात्रा के तीसरे पड़ाव में 18 से 19 फरवरी तक स्पेन की यात्रा पर जायेंगी। वह स्पेन के विदेश मंत्री जोसेफ बोरेल फोंटेलिस के निमंत्रण पर वहां जा रही हैं। स्पेन की यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज द्विपक्षीय संबंधों एवं आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगी । इस यात्रा के दौरान स्पेन सरकार सुषमा स्वराज को प्रतिष्ठित ग्रैंड क्रास आफ द आर्डर आफ सिविल मेरिट सम्मान प्रदान करेगी। यह सम्मान अप्रैल 2015 में नेपाल में भूकंप के दौरान भारत के आपरेशन मैत्री के दौरान स्पेन के नागरिकों को बचाने के संदर्भ में है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »