January 7, 2018
प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़ा फेरबदल
रायपुर, 06 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़ा फेरबदल किया गया है। आदिवासी नेता रामदयाल उईके और शिवकुमार डहरिया को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया, वहीं उप नेता प्रतिपक्ष के पद से श्रीमती रेणु जोगी को हटाकर उनके स्थान पर कोंटा के विधायक कवासी लखमा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष पर पर भूपेश बघेल तथा विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष के पद पर टीएस सिंहदेव को यथावत रखते हुए अन्य कई पदों पर बड़ा फेरबदल किया है।