महिला अपराधों के खिलाफ आएगी ‘राष्ट्रीय महिला नीति
नई दिल्ली ,10 फरवरी (आरएनएस)। केंद्र सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने संवैधानिक प्रावधानों एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुरूप महिलाओं को प्रभावित करने वाले मौजूदा कानूनों में सामंजस्य स्थापित करने के लिये ”राष्ट्रीय महिला नीतिÓÓ का मसौदा तैयार किया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार सरकार ने सभी पक्षकारों के सुझावों को शामिल करते हुए प्रारूप राष्ट्रीय महिला नीति 2017 तैयार की है। मंत्रिमंडल सचिवालय विचार कर इसे आगे बढ़ायेगा। इसमें महिलाओं संबंधी मौजूदा कानूनों में संवैधानिक प्रावधानों एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुरूप सामंजस्य स्थापित करने की परिकल्पना की गई है ताकि कानूनों का प्रभाव बढ़ सके। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के हवाले से बताया कि कार्यस्थल समेत अन्य स्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीडऩ की वर्ष 2017 में 570 शिकायतें दर्ज की गई जबकि साल 2018 में ऐसी 917 घटनाएं दर्ज की गई। साल 2019 में जनवरी माह में ऐसी 29 घटनाएं दर्ज की गई। मंत्रालय ने बताया कि उसने कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ की घटनाओं के संबंध में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिये शी..बॉक्स पोर्टल विकसित किया है। इस पर शिकायत दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई के लिये संबंधित प्राधिकार के पास पहुंच जाती है। साल 2017 से अमल में आने के बाद शी..बॉक्स पर अब तक 201 मामले दर्ज किये गए । इनमें से 114 मामलों का निपटारा किया जा चुका है।
देश में बढ़े आंकड़े
गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के हवाले से बताया कि साल 2007 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 1,85,312 मामले दर्ज किये गए जबकि 2008 में 1,95,857 मामले, 2009 में 2,03,804 मामले, 2010 में 2,13,585 मामले, 2011 में 2,28,650 मामले, 2012 में 2,44,270 मामले, 2013 में 3,09,546 मामले, 2014 में 3,39,457 मामले, 2015 में 3,29,243 मामले और 2016 में 3,38,954 मामले दर्ज किए गए।
००