तीन साल में करीब 4800 एनजीओ के रद्द हुए पंजीकरण

नई दिल्ली ,06 फरवरी (आरएनएस)। गृह मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि विदेशी दान (विनियमन) कानून के उल्लंघन को लेकर पिछले तीन साल के दौरान 4873 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पंजीकरण रद्द किए गए।
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यज जानकारी दी। उन्होंने कहा, ”विदेशी दान (विनियमन) कानून, 2010 तथा इसके तहत बनाए गए नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए विगत तीन साल के दौरान 4873 एनजीओ के पंजीकरण रद्द किए गए।उन्होंने बताया कि ”एडवांटेज इंडिया, नयी दिल्लीÓÓ के मामले को अभियोजन की खातिर सीबीआई के पास भेजा गया है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »