ईवीएम छेड़छाड़ के मुद्दे पर विपक्षी दलों की बैठक आज
नई दिल्ली ,31 जनवरी (आरएनएस)। इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ के मुद्दे पर अगले कदम की चर्चा को लेकर विपक्षी दलों की शुक्रवार को बैठक हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ दलों की तरफ से ईवीएम की क्षमता पर सवाल उठाने और चुनाव आयोग (म्समबजपवद ब्वउउपेेपवद) की तरफ से दोबारा पुराने सिस्टम में बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग के बीच कांग्रेस ने विपक्षी दलों के नेताओं से यह कहा है कि वे शुक्रवार को बैठकर साझा रणनीति पर चर्चा करें। कई दलों ने यह दावा किया है कि दुनिया में 2-3 देश ही इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि बाकी देश ईवीएम में छेड़छाड़ की शिकायत के चलते वापस बैलट सिस्टम पर आ चुके हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी बैलट पेपर सिस्टम की मांग का समर्थन कर रही है तो वहीं लोकसभा चुनाव काफी पास होने के चलते पार्टी चाहती है कि चुनाव आयोग देश के कम के कम 50 मतदान केन्द्रों पर पेपर ट्रेल के जरिए मतगणना करे ताकि मतदाताओं के मन में किसी तरह की शंका न रह जाए।
००