नॉन घोटाला : जांच के लिए एसआईटी को नहीं मिला पेन ड्राइव
रायपुर, 29 जनवरी (आरएनएस)। नॉन घोटाले के लिए गठित एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) को जांच में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जांच की कड़ी में अहम सुराग बने पेन ड्राइव को अब कोर्ट ने छेड़छाड़ की आशंका के चलते एसआईटी को देने से इंकार कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागरिक आपूर्ति निगम में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच कर रही एसआईटी टीम को जांच में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि मामले के आरोपी केके बारीक और दिलीप शर्मा से पूर्व में आधा दर्जन पेन ड्राइव बरामद किया गया था, जिसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था। वर्तमान में नान घोटाले से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और पेन ड्राइव कोर्ट में सुरक्षित है। एसआईटी ने पुन: जांच के लिए पेन ड्राइव लेने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया था, पेन ड्राइव में छेड़छाड़ होने की आशंका के मद्देनजर कोर्ट ने पेन ड्राइव देने से इंकार कर दिया है। वर्तमान में एसआईटी के द्वारा केके बारीक सहित कुल 11 लोगों को बयान देने के लिए नोटिस जारी किया है।