January 25, 2019
गणतंत्र दिवस के ठीक पहले नक्सलियों ने फेंके पर्चे, वाहनों में लगाई आग
बलरामपुर, 25 जनवरी (आरएनएस)। जिले के चांदो थाना क्षेत्र के नहलु पाठ में बीती रात आगजनी की घटना हुई है। मौके पर से नक्सली पर्चे भी मिले है जिंसमे सड़क निर्माण के कार्य को बंद कराए जाने का उल्लेख किया गया है।
दरसल जिले के चांदो से सबाग तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है और यह सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूर्णत: की ओर है और इसी सड़क निर्माण में लगे 1 पोकलेन और 1 हाईवा को नक्सलियों ने निशाना बनाते हुए बीती रात आग के हवाले कर दिया है। गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व हुई इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा के नेतृत्व में पहुँच चुकी है।
बता दे की मौके पर से नक्सलियों के पीपुल्स लिब्रेशन फंट आफ इंडिया कमेटी के पर्चे मिले है..जिंसमे सड़क निर्माण के कार्य को बंद किये जाने का उल्लेख किया गया है।