मुख्य सचिव ने ली वीडियो कॉन्फ ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक
रायपुर, 03 जनवरी (आरएनएस)। मुख्य सचिव विवेक ढांड ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी संभाग के कमिश्नरों, जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सूखा प्रभावित जिलों में सूखा राहत राशि की वितरण व्यवस्था, धान खरीदी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की जातियों से संबंधित मात्रात्मक त्रुटि सुधार और अवैध शराब पर प्रतिबंध के संबंध में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने सभी 21 जिलों की 96 तहसीलों के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 397 करोड़ 28 लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्व पुस्तक परिपत्र (6-4) के प्रावधानों के अनुसार राहत राशि का वितरण तत्काल शुरू कराया जाए। साथ ही जिन जिलों को और राशि की आवश्यकता है, वे मांग पत्र तत्काल भेजें। उन्होंने कहा कि किसानों को वितरण की जा रही राशि में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।