January 23, 2019
सुप्रीम कोर्ट में राकेश अस्थाना के खिलाफ याचिका
नई दिल्ली ,23 जनवरी (आरएनएस)। सुप्रीम कोर्ट में पूर्व सीबीआई निदेशक राकेश अस्थाना की नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने के खिलाफ याचिका दायर हुई है। याचिका में उनके खिलाफ एफ आईआर दर्ज होने के बावजूद उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए गए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर को रद्द करने से इंकार कर दिया था।
अस्थाना पर भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धाराओं के तहत आपराधिक कदाचार, भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप हैं। हैदराबाद के कारोबारी सतीश बाबू सना ने एक मामले में राहत पाने के लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी। सना ने अस्थाना पर भ्रष्टाचार, रंगदारी और गंभीर कदाचार के आरोप लगाये थे। सना की शिकायत पर ही प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
००