डा. महंत ने मड़वारानी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर मांगी प्रदेशवासियों की समृद्धि, खुशहाली की दुआ
कोरबा 17 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद पहली बार कोरबा पहुंचे डा. चरणदास महंत ने माता मड़वारानी के मंदिर में माथा टेका और विधि विधान से पूजा अर्चना की।
इस दौरान पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर भी विधानसभा अध्यक्ष के साथ मौजूद रहे। डा. महंत ने माता मड़वारानी से कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में डा. महंत ने मुख्य पुजारी और संचालन समिति के सदस्यों से भी मुलाकात की तथा मंदिर परिसर के विकास और वहां दर्शनार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाने के बारे में भी चर्चा की। इस अवसर पर श्रीमती उषा तिवारी, श्री अजय जायसवाल, श्री हसन अमन, श्री प्रमोद राठौर, घासीगिरी, श्री प्रेम राठौर, श्री अरूण अग्रवाल, श्री हरिहर सिंह कंवर, श्री सहर्ष राम कौशिक, श्री एस. मूर्ति, श्रीमती द्रौपती तिवारी, श्रीमती रूपा मिश्रा, श्री दिलेर कंवर, अदनान मेमन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।