January 7, 2018
बस ने छह बकरियों और एक व्यक्ति को कुचला
महासमुंद, 02 जनवरी (आरएनएस)। बसना से लगे ग्राम खेमड़ा तालाब के पास एक तेज रफ्तार बस ने 6 बकरियों सहित 1 व्यक्ति को गंभीर रूप से कुचल दिया। जिसमें सभी बकरी मारी गई। सूचना पर घटनास्थल बसना पुलिस भी पहुंची लेकिन घटना के 15 घंटे बाद पुलिस ने एफआईआर दजज़् नहीं की।
पुलिस ने बताया घटना के बाद बस संचालक और बकरी मालिक के बीच राजीनामा हो गयाए इसलिए रिपोटज़् दजज़् नहीं हुई है। ग्रामीणों के अनुसार खेमड़ा के गंगाराम पटेल अपने बकरी को चराने निकला थाए जिसे तेज रफ्तार बस ने बकरी के ऊपर चढ़ा दिया। बसना थाने में पदस्थ आरक्षक पुकराम बारले ने बताया कि बकरियों का पीएम किया गया। लेकिन प्राथीज़् ने रिपोटज़् करने से मना कर दिया।