फिल्म विकास बोर्ड का गठन करने की मुख्यमंत्री से मांग
रायपुर, 02 जनवरी (आरएनएस)। स्मार्ट सिटी पत्रिका के प्रधान संपादक पी एनएल लक्की ने मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुये तत्काल फिल्म विकास बोर्ड के गठन की मांग की है। ज्ञातव्य है कि श्री लक्की पिछले 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माण संगीत एवं कला से जुड़े हुये है। लक्की के अनुसार फिल्म बोर्ड का गठन नहीं होने से छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण प्रभावित हो रहा है। छग की लोककला लोक संस्कृति एवं लोक नृत्यों को देश सहित विदेश में पहचान देने के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार अपनी कला से रात दिन मेहनत कर छग प्रदेश को कला के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत है। फिल्म विकास बोर्ड का निर्माण होने से जहां छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माण में तेजी आएगी। वहीं यहां की संस्कृति देश विदेश में अपनी ध्वजा फहराने में कामयाब होगी।