तातापानी महोत्सव में आज शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर, 14 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यंत्री भूपेश बघेल आज बलरामपुर और सरगुजा जिले के प्रवास पर रवाना होने वाले हैं। श्री बघेल आज ग्राम तातापानी पहुंचेंगे और यहां आयोजित तातपानी महोत्सव में शामिल होंगे।
बलरामपुर-रामानुजगंज के ग्राम तातापानी में आयोजित तातापानी महोत्सव व संक्राति पर्व का सामरी के विधायक चिंतामणी महाराज ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के तय कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 1.30 बजे तातापानी पहुंचेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.40 बजे वे तातापानी से प्रस्थान कर सीतापुर जिले सरगुजा के लिए रवाना हो जाएंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के शुभारंभअवसर पर विधायक चिंतामणी महाराज ने लोगों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। तातापानी महोत्सव में प्रस्तुति देने छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार अनुज शर्मा व उनका गु्रप भी आज तातापानी पहुंच गया है।