January 12, 2019
प्रगति विहार के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में लगी आग
नई दिल्ली ,12 जनवारी (आरएनएस)। दिल्ली के प्रगति विहार इलाके में एक बिल्डिंग में आग लग गई है। धटना स्थल पर फायर ब्रिग्रेड की गाडिय़ां मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। अभी तक इस मामले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। प्रगति विहार के ब्लॉक 14 में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आग शनिवार की सुबह लग गई, जिसके बाद राहत कार्य जारी है।
सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सकता है। हालांकि, सूचना मिलने के साथ ही सुरक्षा कार्य शुरू हो गए। ताजा जानकारी तक 15 दमकल की गाडिय़ां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। दिल्ली में दो दिनों में यह आग की दूसरी घटना है। शुक्रवार को कीर्ति नगर में आग लगने की
शुक्रवार को कीर्ति नगर के जवाहर झुग्गी कैंप में आग लगने के कारण करीब 20 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।