January 7, 2018
विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने उपजेल का किया निरीक्षण
बीजापुर, 01 जनवरी (आरएनएस)। संचालनालय महिला बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने जिले संचालित उपजेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दलो द्वारा प्रत्येक बंदी का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया एवं प्रथम दृष्टया में 18 वर्ष के कम आयु के दिख रहे निरूद्धों से उनकी आयु के संबंध में पड़ताल कर समिति द्वारा विरूद्धों की पाठशाला की भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में बैरक में कुल 37 निरूद्धों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण में किसी भी निरूद्ध का आयु 18 वर्ष से कम नहीं पाया गया। विशेषज्ञ समिति के सदस्य जिला बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक, सदस्य बाड़से नागू, अधिवक्ता वेणु गोपाल राव, उप सहायक निरीक्षक सम्मैया चिपनपल्ली, विधिक सह परिवीक्षा कु. आनंदमई मल्लिक, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप चिड़ेम मौजूद रहे।