मध्यप्रदेश की शराब खपाने कोरबा आये 3 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 12 जनवरी (आरएनएस)। मध्यप्रदेश की शराब छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में खपाने के लिए पहुंचे 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 42 हजार रूपये कीमती अंग्रेजी शराब जब्त की है।
जानकारी के अनुसार सीएसईबी चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भूरे रंग की फोर्ड कार में बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब खपाने के लिए कोरबा की ओर कुछ लोग जा रहे हैं। सूचना बाद पाली-कटघोरा मार्ग होते हुए कोरबा की ओर आ रही उक्त भूरे रंग की फोर्ड कार क्रमांक डब्ल्यू बी 02 एमएम 3739 को नाकाबंदी कर रूकवाया गया। वाहन की तलाश में डिक्की में 5 कार्टून में करीब 60 बॉटल शराब रायल स्टेग की मिली। शराब की कीमत 42 हजार रूपये आंकी गई है। कोरबा सीएसपी मयंक तिवारी ने बताया कि उक्त शराब सहित फोर्ड कार को जब्त कर कार में सवार 3 आरोपियों राहुल सिंह, पुष्पराज सिंह एवं शिव बाबू तिवारी सभी निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त की गई शराब की बोतलों में उत्तरप्रदेश शासन का सील लगा हुआ है जिससे स्पष्ट है कि उत्तरप्रदेश की शराब मध्यप्रदेश के रास्ते छत्तीसगढ़ में लाकर विभिन्न शहरों में खपाया जा रहा है।