January 7, 2018
नए वर्ष के स्वागत में थिरकते रहे बस्तरवासी
जगदलपुर, 01 जनवरी (आरएनएस)। नववर्ष के स्वागत के लिए शहर के लोग रात भर थिरकते रहे। 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही लोगों ने खूब आतिशबाजी की और एक दूसरे से मिलकर नववर्ष की बधाईयां दी। आज सुबह से ही लोग दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर भगवान की पूजा-अर्चना की तथा साल भर सुख-शांति से बीते इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की। घर पर अपने बड़ों का आर्शीवाद लिया व नववर्ष की शुभकामनाएं दी।