हाई पावर कमेटी में टाई ब्रेकर की भूमिका निभाएंगे जस्टिस सीकरी
नईदिल्ली ,09 जनवारी (आरएनएस)। आलोक वर्मा केस में चीफ जस्टिस रंजन गोगई ने जस्टिस एके सीकरी को हाई पावर कमेटी के लिए नोमिनेट किया है. हाई पावर कमेटी आलोक वर्मा पर आगे का फैसला लेगी. इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े होंगे. ये अहम बैठक आज होगी.
ये कमेटी आलोक वर्मा के खिलाफ सीवीसी की जांच पर फैसला लेगी. आपको बता दें कि सीवीसी आलोक वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है.
इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने कहा था कि आलोक कुमार वर्मा को पद से नहीं हटाया जाना चाहिए था. यानी आलोक वर्मा सीबीआई के डायरेक्टर बने रहेंगे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आलोक वर्मा जांच पूरी होने तक कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकते हैं.