अनियंत्रित कार ने मारी बाइक सवार को ठोंकर, इलाज के लिए सिम्स किया गया रिफर
बिलासपुर, 08 जनवरी (आरएनएस)। रायपुर फोर लाइन में कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए बाइक सवार को ठोंकर मार दी। बाइक में तीन युवक सवार थे, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स रिफर किया गया है। दुर्घटना से जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसे समझाईश के बाद भीड़ को सड़क से हटाया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरगांव-मोहभ_ा मोड़ के पास सुबह विपरित दिशा से आ रही कार विटरा ब्रेजा सीजी-10-एई-8055 के चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सिम्स रिफर किया गया है। समाचार लिखे जाने तक घायलों की जानकारी नहीं मिल पाई है। जाम स्थिति हो गई थी निर्मित : मालूम हो कि बिलासपुर से रायपुर तक फ ोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है।