रेलवे महाप्रबंधक वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे रायपुर
रायपुर, 07 जनवरी (आरएनएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन आज वार्षिक निरीक्षण करने के लिए रायपुर पहुंचे।
इस अवसर पर डीआरएम के साथ ही मंडल के वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
रेलवे स्टेशन में जीएम श्री सोइन से मिलने विधायक कुलदीप जुनेजा भी आए थे। उन्होंने महाप्रबंधक श्री सोइन से मुलाकात कर यात्री सुविधाओं में वृद्धि व रेलवे स्टेशन के विकास के लिए चर्चा की। इस पर श्री सोइन ने हर संभव सहयोग करने तथा विकास कार्यों के लिए प्राथमिकता तय करने का आश्वासन दिया। रेलवे स्टेशन में निरीक्षण व चर्चा उपरांत श्री सोइन वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ आगे रवाना हो गए। उन्होंने रायपुर-दुर्ग रेल सेक्शन पर कुम्हारी ब्रिज, खारून नदी पर बने रेलवे ब्रिज का निरीक्षण किया तथा ब्रिज के मरम्मत में काम करने वाले औजारों का निरीक्षण किया। उन्होंने सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों से मेंटनेंस के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। यहां से वे कुम्हारी, सी-केबिन के बीच लेवल क्रासिंग नंबर 431 पर लिमिटेड हाइट सब-वे का निरीक्षण किया और दुर्ग के लिए रवाना हो गए। दुर्ग में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वे यात्री आरक्षण केन्द्र पहुंचे और यहां पहुंचे लोगों से मुलाकात कर रेलवे द्वारा वर्तमान में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में फिडबैक लिया तथा यात्रियों से उनके सुझाव लिए। इसके पश्चात वे रेलवे कालोनी गए और रहवासियों से मुलाकात कर उनके सुझाव लिए।