January 7, 2019
विधानसभा की कार्यवाही तक के लिए स्थगित
रायपुर, 07 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सोमवार को राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने अभिभाषण दिया। इस अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। मुख्यमंत्री द्वारा अनुपूरक बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।