डा. महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित
रायपुर, 04 जनवरी (आरएनएस)। डा. चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। सदन की औपचारिकता के बाद आज वे अध्यक्ष की आसंदी पर आसीन हो गए। डा. महंत ने कल ही अध्यक्ष पद के लिए विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन जमा कर दिया था। उनके निर्वाचन के दौरान आज प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमजीत सिंह ने उन्हें बधाई दी। अन्य सदस्यों ने भी डा. महंत को अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डा. महंत के नामांकन पत्र लेने के साथ ही यह तय हो गया था कि वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे। आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस प्रोटेम स्पीकर ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है। इस शीत सत्र में सत्ता पक्ष की ओर से अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाना है।