बीस राज्यों में 100 रैली करेंगे मोदी

नई दिल्ली ,01 जनवरी (आरएनएस)। नए साल की शुरुआत के साथ ही देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजनीतिक दल आम चुनाव का बिगुल फूं क चुके हैं। सत्ता बचाने की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जोरदार प्रचार की रणनीति बना रही है। आम चुनाव का ऐलान होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 20 राज्यों में 100 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी सौ सभाओं में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे। मोदी गुरुवार 3 जनवरी से ही इस मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं। तीन जनवरी को पंजाब के जालंधर और गुरदासपुर में प्रधानमंत्री की रैली है, इसे ही बीजेपी के मिशन 2019 की शुरुआत माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों की शुरूआत तीन जनवरी को पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर से होगी। इसके बाद चार मणिपुर और असम, पांच जनवरी का झारखंड व ओडिशा, 22 जनवरी को वाराणसी रैली करेगे। जबकि 24 जनवरी को इलाहाबाद कुंभ में रहेंगे। अन्य रैलियों, कार्यक्रमों के स्थान और तारीख का ऐलान पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, पीएमओ और राज्य बीजेपी के नेतृत्व के बीच बातचीत के बाद फाइनल होगा। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी ने बतौर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कुल 5000 से अधिक कार्यक्रम किए थे। देश में आम चुनाव मार्च-अप्रैल में हो सकते हैं, जबकि मई तक चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की नजर इस बार उन सीटों पर जिन सीटों पर 2014 में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इन सीटों में नॉर्थ ईस्ट, दक्षिण, पश्चिम बंगाल जैसे बड़े क्षेत्रों की लोकसभा सीटें भी शामिल हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »