January 1, 2019
राहुल ने कादर खान के निधन पर दुख जताया
नयी दिल्ली ,01 जनवरी (आरएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर फिल्म अभिनेता कादर खान के निधन पर दुख जताया है। गांधी ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, मुझे जानेमाने अभिनेता कादर खान जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा, हमें कादर खान की कमी हमेशा महसूस होगी। उल्लेखनीय है कि अभिनेता और लेखक कादर खान का निधन हो गया है। वह 81 साल के थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ समय से कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। कुछ दिनों पहले कादर खान की मौत की झूठी खबर भी आई, जिसका उनके बेटे ने खंडन किया था।
००