1984 दंगे के आरोपी सज्जन कुमार आज करेंगे सरेंडर
नई दिल्ली ,31 दिसंबर (आरएनएस)। 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में उम्रकैद की सजा पाए पूर्व कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को 31 दिसंबर तक सरेंडर करना है। इस बात को देखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से उन्हें किस जेल की किस बैरक में रखा जाना है, इसके इंतजाम कर दिए गए हैं। मालूम चला है कि सज्जन को तिहाड़ की जेल नंबर-2 में रखा जाएगा। इसी जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भी रखा गया है। लेकिन बताया जाता है कि उन्हें सिख कैदियों से दूर रखा जाएगा।
तिहाड़ जेल प्रबंधन सूत्रों के अनुसार इस बात की पूरी संभावना है कि सोमवार को सज्जन कुमार तिहाड़ जेल में आ जाएंगे। उन्हें उम्रकैद की सजा मिली हुई है। यहां उन्हें जेल नंबर-2 में तो रखा जाएगा, लेकिन उन कैदियों के साथ नहीं जो बेहद खतरनाक हैं। शुरुआत में उन्हें यहां उस बैरक में रखा जाएगा, जिसमें बहुत अधिक खतरनाक कैदियों को नहीं रखा जाता है।