December 27, 2018
कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, छग से गुजरने वाले कई ट्रेनें लेट
रायपुर, 27 नवंबर (आरएनएस)। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड व कोहरे का असर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। आज कोहरे की वजह से करीब दर्जनभर ट्रेनें 4 से 8 घंटे विलंब से चल रही है। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विलंब से चल रही ट्रेनों में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन शामिल है। सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय 4 से 8 घंटा विलंब से चल रही है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को जहां विलंब से छोड़ा जा रहा है तो कई ट्रेनों की रफ्तार में कमी की गई है। जिसके चलते कई ट्रेनें विलंब से चल रही है।