December 23, 2018
गुजरात के जसदन में बीजेपी की जीत, झारखंड के कोलेबेरा में कांग्रेस आगे
नईदिल्ली,23 दिसंबर (आरएनएस)। गुजरात के जसदन और झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार को जारी है। इन दोनों को बीजेपी और कांग्रेस के लिए सम्मान की लड़ाई माना जा रहा है। एक ओर जहां बीजेपी विधानसभा चुनावों में हार झेल चुकी है, वहीं कांग्रेस बेहद उत्साहित है। जसदन में जहां बीजेपी को जीत मिली है वहीं, झारखंड में कांग्रेस आगे है।
बता दें, जसदन विधानसभा सीट से विधायक कुंवरजी बावलिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। इसके बाद वहां चुनाव हो रहे हैं। ताजा रुझान आने तक जसदन सीट पर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बावलिया जीत हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 19985 वोटों से जीत दर्ज की। कांग्रेस के अवसर नकिया दूसरे नंबर पर रहे।