December 23, 2018
आयुष्मान के लिए परिवार के सभी सदस्यों को भरना होगा केवाईसी
बिलासपुर, 23 दिसम्बर (आरएनएस)। आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों का केवाईसी भरना जरूरी है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला अस्पताल, सिम्स, सीएमओ कार्यालय स्थित कियोस्क सेंटर में प्रक्रिया चल रही है। यहां स्मार्ट कार्ड के हितग्राहियों का नाम इस योजना में लिंक किया जा रहा है। वर्तमान में सभी सदस्य आयुष्मान कार्ड बनवाने नहीं पहुंच रहे हैं। इसलिए सिर्फ मुख्य सदस्य का थम व केवाईसी लिया जा रहा है। अन्य सदस्य इससे वंचित हो जा रहे हैं। नियमानुसार सभी सदस्यों का थम लेने के साथ केवाईसी भरवाना है। ऐसा नहीं करने वालों को भविष्य में उपचार कराने के लिए जटिल प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है। कार्ड बनने के बाद बीपीएल परिवार को पांच लाख रुपये और सामान्य परिवार को 50 हजार रुपये तक सालाना स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।