ट्रैन से कटकट 2 लोगों की मौत
भिलाई, 18 दिसम्बर (आरएनएस)। जीआरपी भिलाई चरोदा इलाके में आज सुबह एक बड़ी घटना घटित हुई है यह नांदेड़ एक्सप्रेस की चपेट में आने से 2 लोगो के मौत हो गई है बताया जा रहा है घटना तब हुई जब दोनों लोग पटरी पार कर रहे थे मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल, दोनो सफाई कर्मचारी बताये जा रहे है ,कुगदा से रायपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे, उसी समय दोनों ट्रैन की चपेट में आ गए ,मामला चरोदा जीआरपी थाना का है , मृतकों की शिनाख्त में महिला का नाम रमौतीन बाई बताये जा रहा है ,वही पुरुष का नाम भुनेश्वर मांगेंकर कुगदा निवासी है ,दोनो हमेशा की तरह सुबह 5:30बजे रायपुर जाने के लिए रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे तभी अचानक रायपुर से दुर्ग की तरफ जा रही नांदेड एक्सप्रेस की चपेट में आ गए बहरहाल चरोदा जीआरपी पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर दुर्ग मरचुरी भेज दिया हैं।वही घटना स्थल पर पुलिस जांच में जुटी है।