भूमिगत कोयला खदान में कार्बन डाइऑक्साइड गैस की मात्रा बढ़ जाने से तीन लोगों की मौत

कोरबा, 17 दिसम्बर (आरएनएस)। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की बगदेवा भूमिगत क ोयला खदान में कार्य के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड गैस की मात्रा बढ़ जाने से एक माइनिंग सरदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद रेस्क्यू टीम अंदर गई और माइनिंग सरदार का शव पहले निकाला। डेढ़ घंटे बाद दो अन्य कर्मियों का शव बाहर निकाला गया। एक अन्य माइनिंग सरदार घटना में बाल-बाल बच गया।
एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की भूमिगत परियोजना बगदेवा में रविवार की शाम 6.30 बजे यह घटना हुई। खदान में माइनिंग सरदार लक्ष्मीकांत प्रसाद 40, कैरियर रामाधार तथा मैकेनिकल फिटर अजय दोपहर में ड्यूटी करने अंदर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि खदान के 70 लेवल 55 नंबर फेस में कोयला उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। खदान के अंदर दो फेस को जोडऩे की प्रक्रिया पूरी करना था। खदान के बंद पड़े दूसरे फेस में कोई कर्मचारी न हो, इसकी जांच पड़ताल करने लक्ष्मीकांत की अगुवाई में दोनों कर्मी चले गए। इस दौरान कर्मियों के पास गैस डिटेक्टर नहीं था। अंदर पहुंचने पर ऑक्सीजन की मात्रा कम होने के साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढऩे लगी लगी। तीनों कर्मी इसे समझ नहीं सके और खदान के अंदर चले गए। इस दौरान कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा काफ ी अधिक बढ़ गई और सांस लेने में तकलीफ होने लगी सीओ टू गैस का ज्यादा रिसाव होने पर तीनों कर्मियों की स्थल पर मौत हो गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »