December 14, 2018
रेहाना फातिमा को मिली केरल हाईकोर्ट से जमानत
नईदिल्ली ,14 दिसंबर (आरएनएस)। सोशल एक्टिविस्ट रेहाना फातिमा को कुछ शर्तों के साथ केरल हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. कोच्चि पुलिस ने रेहाना फातिमा को उनके घर से गिरफ्तार किया था. रेहाना पर फेसबुक पोस्ट के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप हैं. बता दें कि भारी विरोध के बावजूद रेहाना ने केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की कोशिश की थी. रेहाना फातिमा पर आरोप है कि उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए अयप्पा भक्तों की भावनाओं को नुकसान पहुंचाया था. इस संबंध में कोच्चि के पथानामथिट्टा थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रेहाना फातिमा को उनके घर से गिरफ्तार किया था.