December 13, 2018
दो महिला नक्सली पकड़ाई
सुकमा, 13 दिसंबर (आरएनएस)। चिंतलनार पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के दौरान लच्छीपारा की घेराबंदी कर दो महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला नक्सली मड़कम गंगी व माड़वी हिड़मे चिंतलनार थाना क्षेत्र के तोंगगुड़ा के एर्रापारा की निवासी हैं। माओवादी संगठन में मिलिशिया सदस्य के रुप में सक्रिय थी। पुलिस के मुताबिक अप्रैल 2018 को मल्लेवागू नाला के पास चिंतलनार निवासी रोहित सिंह के साथ मारपीट कर दुपहिया वाहन लूटने की नक्सली वारदात में शामिल थीं।