स्टील कंपनी में ब्लास्ट, तीन की मौत
सिलवासा,13 दिसंबर (आरएनएस)। केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में कृष्णा स्टील कंपनी के फर्नेस सेक्शन में गरुवार सुबह विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी चपेट में आने से वहां मौजूद तीन कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अन्य लोगों के फंसे होने की भी संभावना है. कंपनी में बचाव और राहत कार्य जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में कृष्णा स्टील कंपनी में गुरुवार को हर रोज की तरह ही काम चल रहा था. इसी दौरान वहां पर जोरदार ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कंपनी के कुछ हिस्सों के परखच्चे निकल गए. अभी भी कई लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव काम शुरू कर दिया गया है.