मोदी 16 दिसंबर को 3500 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण

प्रयागराज,09 दिसंबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले को लेकर चल रही तैयारियों की शनिवार शाम को समीक्षा करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज की धरती पर 16 दिसंबर को आगमन होगा और वह लगभग 3500 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री यहां सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,एक भव्य एवं दिव्य कुंभ का आयोजन प्रयागराज की धरती पर हो सके, इसके लिए हमने एक वर्ष पहले ही कार्य प्रारंभ कर दिया था। कार्य की प्रगति बहुत अच्छी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »