December 7, 2018
राजेश भारती गैंग के तीन खतरनाक बदमाश पकड़ाये
नईदिल्ली,07 दिसंबर (आरएनएस)। राजधानी पुलिस की स्पेशल सेल ने राजेश भारती के क्रांति गैंग के तीन सबसे खतरनाक बदमाशों को द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश दो दिन पहले धौलाकुआं में स्पेशल सेल की गोली से घायल हुआ था. इसी का इलाज कराने के लिए जब अन्य बदमाश आए तो खुफिया इनपुट पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इनमें सोनू खडख़ड़ी, शेखर और एक अन्य है. दो दिन पहले सोनू खडख़ड़ी को ही पैर में गोली लगी थी. पुलिस के मुताबिक ये सभी राजेश भारती गैंग के सबसे खतरनाक गुर्गे हैं. राजेश भारती का इसी साल जून में एनकाउंटर हो चुका है.